“जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक यात्री के अंडर गारमेंट्स से 3.5 किलो सोना बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जानें पूरी खबर।”
जयपुर। राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक यात्री से 2 करोड़ रुपए कीमत का सोना बरामद किया है। यह सोना यात्री के अंडर गारमेंट्स में छिपाकर लाया गया था, ताकि सुरक्षा जांच में पकड़ा न जा सके। कस्टम विभाग की टीम ने उसे हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि यह सोना पेस्ट के रूप में था और इसे यात्री ने UAE से जयपुर लाया था। बरामद सोने का वजन करीब 3 किलो 500 ग्राम है और बाजार में इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए के करीब है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने इसे बड़ी तस्करी के प्रयास के रूप में देखा है और मामले में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई है।
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने इस तस्करी के मामले में जांच शुरू कर दी है और यात्री से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, तस्करी के नेटवर्क के बारे में अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal