“दरभंगा से दिल्ली जा रही बिहार सम्पर्क क्रांति ट्रेन को गोंडा जंक्शन पर रोक दिया गया। जिसके बाद पूरी ट्रेन की जमकर तलाशी ली गई। गोंडा जंक्शन पर सुरक्षा बलों, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक टीम ने सघन जांच की।”
गोंडा। बिहार सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन (12565-अप) में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है। दरभंगा से नई दिल्ली जा रही इस ट्रेन को गोंडा जंक्शन पर तुरंत रोककर गहन तलाशी की जा रही है।
सूचना के अनुसार, मौके पर डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, एएसपी मनोज रावत, और अन्य अधिकारी स्थिति की जांच कर रहे हैं।
जीआरपी कोतवाल अरविंद शर्मा और आरपीएफ कोतवाल नरेंद्रपाल सिंह की अगुवाई में टीम हर पहलू की निगरानी कर रही है। पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर रेलवे कंट्रोल से बम की सूचना मिली थी, जिसके बाद तत्काल सुरक्षा उपाय अपनाए गए।
यह भी पढ़ें: सपा के इस सांसद ने गृहमंत्री से की शिकायत,जानें पूरा मामला…
सुरक्षा उपाय और जांच
प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्रवाई की है। तलाशी के दौरान ट्रेन के सभी डिब्बों की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि किसी भी संभावित खतरे का सामना किया जा सके।
इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal