Sunday , November 24 2024
सपा से चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह

सपा के इस सांसद ने गृहमंत्री से की शिकायत,जानें पूरा मामला…

चंदौली: समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भेजकर मनरेगा योजना के तहत विकास कार्यों में बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न ब्लाकों और जिला पंचायत में घोटाले को लेकर गिरोह बनाकर अनियमितताएं की गई हैं।

गृहमंत्री ने लिया मामला गंभीरता से

सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्रालय से जांच कराने की मांग की है और गृहमंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उनके अनुसार, जांच के बाद घोटाले का पर्दाफाश होना तय है।

सामाजिक असंतोष के मुद्दे

सकलडीहा, चहनिया और धानापुर ब्लाक में मनरेगा के तहत कराए गए विकास कार्यों को लेकर स्थानीय जनता ने सवाल उठाए हैं। चकिया और शहाबगंज ब्लाक में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इस संबंध में सांसद ने जिला स्तरीय बैठक में भी आवाज उठाई थी।

अवधेश सिंह पर आरोप

वीरेंद्र सिंह ने सकलडीहा के ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह पर भी आरोप लगाया कि उनके बेटे की फर्म को विकास कार्यों का भुगतान किया गया है, जिस पर प्रमुख ने जवाब नहीं दिया।

जनता के धन का दुरुपयोग

सांसद ने कहा कि मनरेगा के कार्यों में भारी अनियमितताएं हैं और जनता के टैक्स के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने गृहमंत्री को पत्र में बताया कि इस नेक्सस की जांच आवश्यक है। गृहमंत्री अमित शाह ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय को जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com