गांधीनगर। गुजरात से बड़ी खबर सामने आई है। राज्य में जारी विशेष अभियान के तहत अब तक 800 से अधिक बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। वड़ोदरा और अहमदाबाद समेत विभिन्न शहरों में लगातार छापेमारी कर अवैध घुसपैठियों पर कार्रवाई की जा रही है।
गुजरात सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस व्यापक अभियान में अब तक कुल 2200 से ज्यादा अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया जा चुका है। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और अवैध घुसपैठ पर सख्ती से रोक लगाने के उद्देश्य से की जा रही है।
Read it also : कानपुर-लखनऊ रेल रूट 29 अप्रैल से बहाल, गंगा पुल की मरम्मत समय से पहले पूर्ण
राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि अवैध घुसपैठियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। पुलिस और प्रशासनिक टीमें लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं, और जहां भी संदिग्ध पाए जा रहे हैं, तुरंत कार्रवाई की जा रही है। आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज होने की संभावना है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal