लखनऊ। यात्रियों के लिए राहत की खबर है। कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर गंगा नदी पर स्थित पुराने रेलवे पुल की मरम्मत का कार्य निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया गया है। इससे 29 अप्रैल से इस रूट पर ट्रेन सेवाएं पुनः शुरू हो जाएंगी। मेगाब्लॉक के कारण 20 मार्च से इस रूट पर 172 से अधिक ट्रेनें रद्द या डायवर्ट की गई थीं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस मरम्मत कार्य में पुराने स्टील ट्रफ शीट को हटाकर H-बीन स्लीपर लगाए गए हैं, जिससे ट्रेनों की गति 10 किमी/घंटा से बढ़ाकर 45 किमी/घंटा की जा सकेगी।
Read it also : यूपी के 10 जिलों में बारिश, 32 जिलों में लू का अलर्ट
29 अप्रैल से 42 मेमू, पैसेंजर और नियमित ट्रेनें पुनः शुरू की जाएंगी, जिनमें प्रमुख रूप से स्वर्ण शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा, 11124 बाराुनी-ग्वालियर मेल, 14101 प्रयागराज-कानपुर एक्सप्रेस, 14102 कानपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस, 14217 प्रयागराज-चंडीगढ़ उंचाहार एक्सप्रेस और 14218 चंडीगढ़-प्रयागराज उंचाहार एक्सप्रेस भी अपने पुराने मार्ग पर चलेंगी।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की पुष्टि करें। रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके नवीनतम जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal