Monday , October 28 2024
विकास कार्यों में लापरवाही का मामला

हरदोई: विकास कार्यों में लापरवाही का मामला, 43 ग्राम सचिवों को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि

हरदोई में विकास कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले 43 ग्राम सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। जिला पंचायती राज अधिकारी विनय कुमार सिंह के अनुसार, राज्य एवं केंद्रीय वित्त से मिली धनराशि के बावजूद विकास कार्यों में कमी आई है, जिससे पंचायती राज विभाग की प्रगति प्रभावित हुई है।

हरदोई विकास कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हैं, विकास कार्यों के लिए राज्य वित्त से छह किश्तें एवं केंद्रीय वित्त से एक किश्त प्राप्त हो गई है। इसके बावजूद ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में जनपद में सर्वाधिक फिसड्डी रहने वाले ब्लाक बिलग्राम में तैनात राजेश कुमार, हरियावां के संतोष सिंह, कछौना के राजेश कुमार, संतोष कुमार, कोथावां के अजय कुमार, कुलदीप गौतम, माधौगंज के अरविंद कुमार, मोहम्मद हसीब, मल्लावां में तैनात अंकित पटेल व पिहानी में तैनात प्रवीण कुमार वर्मा को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।

जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारियों के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि जारी किए जाने के लिए दोषी पाए गए ग्राम विकास अधिकारियों की सूची जिला विकास अधिकारी को भेजी गई है।

इनमें अहिरोरी विकास खंड में तैनात पवन कुमार,रामदयाल यादव,बावन में तैनात अवनीश कुमार, शशिकांत द्विवेदी, बेहंदर में तैनात अरुण राणा, रत्नेश वर्मा, सुरेश यादव, भरावन के अरविंद,भरखनी के प्रमोद कुमार,यश चंद्रा, बिलग्राम के अर्णव राज,दिव्यांशु वर्मा, हरियावां की आकांक्षा सिंह,लाल बहादुर, हरपालपुर की लाल बहादुर,अभिषेक पाल, गौरव मिश्रा,उदय प्रताप सिंह,कछौना के राजेश कुमार,माधौगंज के पंकज,मल्लावां के धवल चंद्र,पिहानी के अजीत कुमार,सांडी के अमित कुमार, गिरिंद्र वर्मा, राजेश मिश्रा, संडीला के अंकित दीक्षित, अनिकेत, अनुराग यादव, शाहाबाद ब्लाक की रीतू कुशवाहा, सुरसा की दिशा त्रिपाठी, शिवओम बाजपेयी, टोंडरपुर के कौशलेंद्र, अरुण सिंह राणा के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये गए हैं।

साथ ही विकास कार्यों के लिए राज्य वित्त एवं केंद्रीय वित्त से धनराशि प्राप्त होने के बावजूद विकास कार्य न करवाने से मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर पंचायती राज विभाग की प्रगति खराब हो रही है। समय से धनराशि रिसीव न करने,धनराशि की उपलब्धता के बाद भी विकास कार्य न करने, एवं करवाए गए कार्यों का भुगतान न करने पर 43 ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com