Saturday , January 4 2025
सूबे मुखिया योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे यूपी में 24 घंटे रहेगी बिजली

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों और पर्वों को लेकर अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होंने धनतेरस, अयोध्या दीपोत्सव, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई-दूज, देवोत्थान एकादशी, वाराणसी देव दीपावली, और छठ महापर्व जैसे विशेष अवसरों की चर्चा की।

सीएम योगी ने कहा कि यह समय संवेदनशील है और शांति, सुरक्षा और सुशासन को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पर्व शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हों। इसके लिए स्थानीय जरूरतों का ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि पिछले एक महीने की गतिविधियों की समीक्षा की जाए और चिन्हित अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के साथ कठोरता से निपटना चाहिए।

सीएम ने सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने का भी निर्देश दिया, ताकि फेक न्यूज़ और अफवाहों का प्रसार रोका जा सके। इसके अलावा, उन्होंने पटाखों की दुकानों और गोदामों को आबादी से दूर रखने, फायर टेंडर के इंतजाम करने और पटाखों के अवैध भंडारण पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही।

योगी ने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि दीपावली से पहले उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएं। इसके साथ ही, उन्होंने 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रदेश में 24 घंटे अनवरत बिजली आपूर्ति और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस प्रकार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के मौसम में सभी आवश्यक तैयारियों को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए, ताकि प्रदेश में सभी पर्व-त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाए जा सकें।

also read:कानपुर: जमीन फर्जीवाड़े का मसीहा हरेन्द्र पुलिस के हत्थे चढ़ा!

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com