लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर राजधानी लखनऊ में राजनीतिक दलों के बीच होर्डिंग वॉर जारी है। बीजेपी के बाद अब समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी अपने होर्डिंग लगाना शुरू कर दिया है। लखनऊ पश्चिम विधानसभा से सपा के सचिव रंजीत सिंह ने गौतमपल्ली के पास एक नई होर्डिंग लगाई है, जिसमें “न बंटेंगे न कटेंगे, 2027 में नफरत वाले हटेंगे” जैसे नारों के साथ एकजुटता का संदेश दिया गया है।
रंजीत सिंह ने इस होर्डिंग के माध्यम से “हिंदू मुस्लिम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे” का नारा भी दिया है, जो साम्प्रदायिक सद्भावना को बढ़ावा देने का प्रयास है। यह कदम सपा द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए उठाया गया है, जबकि बीजेपी पहले से ही अपने अपने नारों और योजनाओं के साथ सक्रिय है।
उपचुनाव की तैयारियों के बीच राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आ गई है, और पार्टियों ने अपने संदेशों को जनता तक पहुंचाने के लिए विभिन्न माध्यमों का सहारा लिया है। इस होर्डिंग वॉर के साथ-साथ पार्टियों की रणनीतियों पर नजर रखना महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि आगामी चुनावों में यह सब महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
also read:नोएडा में फ्लैट खरीद में आया नया नियम, प्राधिकरण ने लिया बड़ा फैसला