हरदोई। जनपद में तैनात सिपाही गौरव कुमार को कलेक्ट्रेट स्थित पुलिस भर्ती परीक्षा के स्ट्रांग रूम में ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए जाने के कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी चेकिंग के दौरान आरक्षी गौरव कुमार को उपस्थित न मिलने और बिना किसी अनुमति या स्वीकृत अवकाश के अपने गृह जनपद चले जाने की जानकारी मिलने पर जांच का आदेश दिया। इस संबंध में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन ने रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसके आधार पर गौरव कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष ने समितियों की भूमिका पर किया जोर
इस मामले में क्षेत्राधिकारी लाइन को 7 दिन के भीतर जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता न बरते, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।