Sunday , December 29 2024
हरदोई सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्राली दुर्घटना, ऑटो दुर्घटना, तेज रफ्तार सड़क हादसा, दुर्घटना में मौत, auto and tractor trolley crash, road accident in Hardoi, fatal accident in Hardoi, traffic violation accident, speed limit violation, Hardoi accident scene,
हरदोई में बड़ा हादसा

हरदोई : ऑटो और ट्रैक्टर ट्राली की भीषण टक्कर, 2 की मौत, 5 घायल

हरदोई। जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र में रविवार को रफ्तार का कहर फिर से देखने को मिला, जब एक ऑटो और ट्रैक्टर ट्राली के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। हादसा बिलग्राम क्षेत्र के परसोला गांव के पास हुआ।

घटना के समय ऑटो पर इंदू सिंह, उनकी 4 वर्षीय पुत्री महक, संजय, अफसर, रामबक्स और अन्य लोग सवार थे। इंदू सिंह अपनी बेटी के साथ इलाज के लिए बिलग्राम जा रही थी, वहीं संजय भी उसी रास्ते पर था। अचानक तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे भीषण हादसा हुआ। इस हादसे में इंदू सिंह, महक, संजय, अफसर और रामबक्स बुरी तरह से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अफसर और रामबक्स को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

बिलग्राम और हरदोई जिले में पिछले कुछ दिनों में कई बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें दर्जनों लोगों की जान चली गई। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। सड़क पर वाहनों की तेज गति और यातायात नियमों का उल्लंघन लगातार हादसों को बढ़ावा दे रहा है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है ताकि आगे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com