Monday , January 13 2025
हरदोई ट्रक ड्राइवर मौत, संदिग्ध मौत हरदोई, ट्रक चालक हत्या आरोप, हरदोई सण्डीला संदिग्ध मौत, हरदोई ट्रक चालक की रहस्यमय मौत, ट्रक ड्राइवर की हत्या, हरदोई पुलिस जांच, सण्डीला ट्रक चालक, Sandiila Truck Driver Death, Truck Driver Suspicious Death Hardoi, Hardoi Police Investigation, Hardoi Murder Allegation, Sandiila Hardoi Death Mystery, Truck Driver Murder Hardoi, Hardoi Crime News, हरदोई संदिग्ध मौत, ट्रक चालक की हत्या, सण्डीला पुलिस जांच, हरदोई पुलिस रिपोर्ट, हरदोई ट्रक ड्राइवर शव, संदिग्ध मौत जांच, हरदोई हत्या मामला, ट्रक चालक मौत की जांच, Sandiila Truck Driver Suspicious Death, Hardoi Truck Driver Mystery, Hardoi Suspicious Death Case, Hardoi Police Postmortem, Sandiila Truck Driver Murder Allegation, Truck Driver Body Hardoi, Hardoi Crime Updates,

हरदोई: ट्रक ड्राइवर की रहस्यमय मौत, हत्या की आशंका

हरदोई, 13 जनवरी: सण्डीला थाना क्षेत्र में एक ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध मौत ने इलाके में हलचल मचा दी है। सोमवार को बरौनी रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क किनारे 45 वर्षीय रामखेलावन का शव पड़ा मिला। राहगीरों द्वारा सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव के पास एक डायरी भी मिली, जिससे मृतक के परिजनों को सूचना दी गई।

मृतक के भाई राममिलन ने बताया कि रामखेलावन शनिवार को ट्रक लेकर घर से निकले थे, लेकिन उन्होंने गंतव्य के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। शव की जांच के दौरान मृतक के शरीर पर नीले निशान पाए गए, जिससे हत्या की संभावना जताई जा रही है। परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

सण्डीला कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। मृतक के तीन बेटियां हैं और पुलिस अब इस संदिग्ध मौत के कारणों की जांच में जुटी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com