“हरदोई में लापता फार्मासिस्ट का शव खून से लथपथ यूकेलिप्टस के बाग में मिला। हत्या के बाद फिरौती के लिए 3 लाख रुपये की मांग की गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी।”
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक फार्मासिस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि एक यूकेलिप्टस के बाग में खून से लथपथ शव पड़ा है। शव की पहचान विनोद कुमार (30) के रूप में हुई, जो गंज मुरादाबाद कस्बे में निजी क्लीनिक चलाता था। विनोद रविवार की सुबह घर से अपनी क्लीनिक के लिए निकला था, लेकिन कुछ घंटों बाद वह लापता हो गया था।
हत्या के बाद फिरौती की मांग:
परिजनों ने बताया कि रविवार शाम को विनोद के मोबाइल से उसके बड़े भाई विनय कुमार के पास एक संदेश आया, जिसमें कहा गया था कि चार लोगों ने मिलकर विनोद को गोली मार दी है। इसके बाद रात के समय और फिर सोमवार को भी विनोद के मोबाइल से उसके भाई को तीन बार संदेश मिले, जिसमें लिखा गया था कि विनोद की लाश उनके पास है और उसे लौटाने के लिए तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। संदेश में यह भी कहा गया था कि उन्हें 2 घंटे का समय दिया गया है।
पुलिस की जांच और मोर्चरी में शव भेजना:
पुलिस ने घटना को संदिग्ध मानते हुए मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी। शव को मोर्चरी भेजकर पोस्टमार्टम कराया गया और कई लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि लापता विनोद की मोबाइल लोकेशन गंज मुरादाबाद के आसपास पाई गई थी, जो इस पूरे मामले को और भी रहस्यमय बना रही है।
परिजनों की प्रतिक्रियाएं:
परिजनों ने बताया कि विनोद काफी ईमानदार और मेहनती था, जो किसी से दुश्मनी नहीं रखता था। इस प्रकार की घटना उनके लिए बिल्कुल अप्रत्याशित थी। परिजनों का कहना है कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए और अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
पुलिस का बयान:
कोतवाली पुलिस के मुताबिक, वे मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपी की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ अहम सबूत भी जुटाए हैं और यह साफ किया है कि हत्या के पीछे की सच्चाई जल्द सामने आएगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal