Saturday , January 11 2025
केशव प्रसाद मौर्य, समीक्षा बैठक, हरदोई, अधिकारियों की जवाबदेही, जल जीवन मिशन, गो आश्रय स्थल, सड़क मरम्मत, बिजली कनेक्शन, भ्रष्टाचार कार्रवाई, आईजीआरएस, अधिकारियों का प्रोत्साहन, सरकारी योजनाएं, गोवंश संरक्षण, विभागीय समीक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, नल जल योजना, डीएम बैठक,उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, हरदोई समीक्षा बैठक, जल जीवन मिशन, गो आश्रय, आईजीआरएस निस्तारण, सड़क मरम्मत कार्य, अधिकारियों की जवाबदेही, प्रधानमंत्री आवास योजना, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई, सरकारी योजनाओं का कार्यान्वयन, मनरेगा कार्य, बिजली कनेक्शन देरी, अधिकारी बैठक, विभागीय सुधार,
बैठक करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

हरदोई:डिप्टी सीएम की समीक्षा बैठक, भ्रष्टाचार और लापरवाही के खिलाफ सख्त निर्देश

हरदोई। सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को विवेकानंद सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात करते हुए कहा कि उनकी जवाबदेही तय की जाए। साथ ही अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाए ताकि प्रशासनिक कार्यों में सुधार हो सके।

श्री मौर्य ने जन समस्याओं को गंभीरता से सुनने और प्रशासनिक अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने की सलाह दी। आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा, गो आश्रय स्थलों में गोवंश के संरक्षण की प्रक्रिया को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में हरे चारे की उपयुक्त व्यवस्था रखी जाए और इस संबंध में जन प्रतिनिधियों से संवाद किया जाए।

जल जीवन मिशन के तहत नल से जल की उपलब्धता की निगरानी करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही, बिजली विभाग को भी निर्देश दिए गए कि टेंडर प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए और किसानों के नलकूपों के बिजली कनेक्शन में कोई देरी न हो। श्री मौर्य ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से अच्छे तरीके से फोन पर बात करने और अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करने के लिए कहा।

राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने घरौनी योजना और अंश निर्धारण में सुधार के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, सड़कों की स्थिति पर भी चर्चा हुई और हरदोई- बिलग्राम मार्ग की मरम्मत का काम तेजी से करने के आदेश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध खनन के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाए और खनन अधिकारी को कार्य में लापरवाही पर फटकार लगाई गई।

स्वास्थ्य, पुलिस और अन्य विभागों से संबंधित मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा की गई। श्री मौर्य ने अधिकारियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी और ऐसे अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराने का निर्णय लिया।

बैठक में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल, राज्य मंत्री रजनी तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल, विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू और अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com