“हरदोई में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए 2047 तक सत्ता में आने का सपना छोड़ने की सलाह दी। उन्होंने सपा और बसपा को जनता को बेवकूफ बनाने वाली पार्टियां करार दिया और पीडीए को ‘परिवार विकास एजेंसी’ बताया।”
हरदोई। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वह 2047 तक सत्ता में आने का सपना छोड़ दें। उन्होंने सपा और बसपा को जनता को धोखा देने वाली पार्टियां बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी चुनावों से पहले अपनी ही पार्टी के गुंडों और अराजक तत्वों के कारण चुनावी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करती है।
हरदोई में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में बोलते हुए मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव 2027 तक सत्ता की होर्डिंग लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें 2047 तक सत्ता में आने का ख्वाब भी नहीं देखना चाहिए। उन्होंने सपा को “परिवार विकास एजेंसी” (पीडीए) करार देते हुए कहा कि यह केवल एक परिवार की एजेंसी बनकर रह गई है।
मौर्य ने दावा किया कि भाजपा आगामी मिल्कीपुर उपचुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करेगी, जहां पर समाजवादी पार्टी का लंबे समय से कब्जा था। इसके अलावा, उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों में सपा और बसपा के खिलाफ जनता के रुख को लेकर भी बयान दिया।
यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के किन चिकित्सा इकाइयों का हुआ शिलान्यास?जानें
साथ ही मौर्य ने महाकुंभ पर सवाल उठाने के लिए अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया और याद दिलाया कि 2013 में जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, तब कुंभ मेले की जिम्मेदारी उनके चाचा मोहम्मद आजम खान को दी गई थी, जिसके कारण कई दुर्घटनाएं घटीं।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal