“कुशीनगर में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक 25 हजार का इनामी अपराधी घायल हुआ। पुलिस ने तस्करों से मारुति सुजुकी, अवैध असलहा और नकद रुपये बरामद किए हैं। मुठभेड़ में पुलिस टीम की तत्परता ने तस्करों को गिरफ्तारी की ओर अग्रसर किया।”
कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र के बसन्तपुर झरही मोड़ के पास शनिवार की सुबह पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो तस्कर घायल हो गए। इनमें से एक तस्कर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों तस्करों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए उनके कब्जे से मारुति सुजुकी वाहन, दो अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस और नकद रुपये बरामद किए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि दो तस्कर एक मारुति सुजुकी में पशु तस्करी के लिए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की और तस्करों को देख कर गोलीबारी की। इस दौरान दोनों तस्कर घायल हो गए। घायल तस्करों की पहचान परवेज और आजाद अली के रूप में हुई। परवेज परवेज तमकुही राज का 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी था और इसके खिलाफ बलराम, देवरिया, तमकुही और पटहेरवा में कई मामले दर्ज हैं। वहीं, आजाद अली पर भी विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं और वह वांछित अभियुक्त था।
यह भी पढ़ें : हरदोई: सपा सुप्रीमो पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम,जानें क्या कहा?
पटहेरवा थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार सिंह के अनुसार, पुलिस ने तस्करों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि वे बिहार जाने वाली पशु तस्करों की गाड़ियों के साथ आगे-आगे चलते थे। उनके पास से बरामद किए गए सामान में मारुति सुजुकी, दो अवैध तमंचे, चार जिंदा कारतूस, चार खोखा कारतूस और 1400 रुपये नकद शामिल हैं।
इस मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा (तमकुहीराज), प्रभारी निरीक्षक रामप्रकाश सिंह और थानाध्यक्ष पटहेरवा दीपक सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal