Sunday , January 5 2025
हरदोई सड़क हादसा, शाहाबाद सड़क दुर्घटना, कोहरे में सड़क हादसा, लकी राजपूत की मौत, संगीता की मौत, शाहाबाद बाइक हादसा, सड़क दुर्घटना हरदोई, उन्नाव सड़क हादसा, शाहाबाद ठंड सड़क हादसा, मामा घायल हादसा, ठंड और कोहरे में हादसा, शाहाबाद हादसा 2023,Bahraich road accident, Shahabad road crash, Fog road accident, Lucky Rajput death, Sangita death, Shahabad bike accident, Road crash Hardoi, Unnao road accident, Shahabad winter accident, Uncle injured in accident, Winter fog road accident, Shahabad accident 2023,हरदोई सड़क हादसा, शाहाबाद कोहरे में दुर्घटना, उन्नाव बाइक दुर्घटना, ठंड से सड़क हादसा, शाहाबाद बाइक हादसा 2023, लकी राजपूत की मृत्यु, संगीता की मृत्यु, मामा की गंभीर स्थिति,Hardoi road accident, Shahabad fog accident, Unnao bike crash, Winter road accident, Shahabad bike crash 2023, Lucky Rajput death, Sangita death, Uncle serious condition,
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद

हरदोई: भीषड़ कोहरे में सड़क हादसा,दो की मौत एक गंभीर घायल

हरदोई। जिले के शाहाबाद क्षेत्र में कोहरे और भीषण ठंड के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। यह हादसा शुक्रवार रात के समय हुआ, जब लकी राजपूत (16) और संगीता (24) उन्नाव से अपने घर वापस लौट रहे थे। दोनों रिश्तेदार रामपुर से उन्नाव जा रहे थे, जब शाहाबाद मंडी के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में लकी और संगीता की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही एंबुलेंस के जरिए दोनों को सीएचसी शाहाबाद लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनके मामा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी शाहाबाद से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

डॉक्टर गौरव ने बताया कि रात के समय बाइक चलाने से ठंड का प्रभाव पड़ा होगा, जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि, भीषण कोहरे और ठंड के कारण घटना का सही समय और कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस टीम पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में लगी हुई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com