Monday , January 27 2025
हरदोई: गंगा नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, जरैला घाट पर फूल सिराने गईं थीं

हरदोई: गंगा नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, जरैला घाट पर फूल सिराने गईं थीं

हरदोई: गंगा नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, जरैला घाट पर फूल सिराने गईं थीं

हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के जरैला घाट पर रविवार को एक दुखद घटना घटी, जब गंगा नदी में फूल विसर्जन के दौरान दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों, स्थानीय लोगों और पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटों के सर्च अभियान में दोनों बच्चियों के शव बरामद किए गए।

Read it Also :- बीडीओ के निरीक्षण में नशे में धुत मिले प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक

  1. घटना का विवरण: सांडी थाना क्षेत्र के मतनी गांव निवासी शिवराज की 6 वर्षीय बेटी शिवांकी तीन दिन पहले अपने ननिहाल जरैला गांव गई थी। रविवार सुबह शिवांकी अपने मामा गुड्डू की बेटी दिव्यांशी (6) और उसकी सहेली रुचि (10) के साथ गंगा नदी के जरैला घाट पर पूजा के फूल विसर्जित करने गईं। विसर्जन के दौरान तीनों बच्चियां गहरे पानी में चली गईं। रुचि किसी तरह से बाहर निकल आई और शोर मचाया, लेकिन शिवांकी और दिव्यांशी डूब गईं।
  2. सर्च और बचाव अभियान: शोर सुनते ही आस-पास के लोगों ने गंगा में छलांग लगाकर बच्चियों को बचाने की कोशिश की। पुलिस को सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। गोताखोरों और स्थानीय लोगों की मदद से सर्च अभियान चलाया गया।
  3. शव बरामद: कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों के शव गंगा से निकाले गए। इस दुखद घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
  4. प्रशासनिक अधिकारी मौके पर: घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ सुनील शर्मा, तहसीलदार अमित यादव और क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह घटना स्थानीय लोगों और परिवारों के लिए अत्यंत दुखदाई रही, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com