बेगूसराय। बिहार में बेगुसराय जिले के नावकोठी थाना अन्तर्गत छतौना ग्राम निवासी 42 वर्षीय हॉकर सिकन्दर सिंह की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई ।
सिकन्द सिंह को अपराधियों ने तब गोली मारी जब वे मंझौल से अखवार लेकर नावकोठी आ रहे थे ।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाशों ने उनके शरीर पर छह गोलियां मारी । जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। नावकोठी थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार राय सहित सशस्त्र बल ने लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।
बताया गया कि सिकन्दर हर रोज की भांति चार बजे सुबह अखवार के लिए मंझौल निकले और अखबार लेकर विभिन्न गांवों में बांटते हुए जैसे ही नावकोठी गांव में प्रवेश किये कि आरा मील के नजदीक अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह लगभग दस वर्षों से अखबारों को बेचते थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal