नई दिल्ली । राहुल गांधी नोटबंदी और नगरोटा हमले जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता शुक्रवार को राहुल ने पहली बार की।
संकेत मिलते हैं कि अब वह सरकार के खिलाफ फ्रंटफुट पर खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद उपस्थित रहे।
सरकार द्वारा पुराने नोट बैन के बाद से ही राहुल ने विरोध की कमान अपने हाथ में ले ली। संसद में और संसद के बाहर उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा।
लोकसभा में लाए गए आयकर संशोधन बिल को बिना बहस के करा पास कराने पर भी सरकार को जमकर बरसे।
राहुल ने कहा, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अबतक 21 बड़े आतंकी हमले हुए हैं। सीजफायर का भी उल्लंघन हो चुका है। कश्मीर मुद्दे पर भी राहुल सरकार पर निशाना साधा।