लखीमपुर। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने आज शुक्रवार को ऊपरी असम के लखीमपुर जिला शहर में भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार प्रदान बरुवा के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए चुनाव प्रचार का आगाज किया।
भारी संख्या में उपस्थित भाजपा समर्थकों को संबोधित करते हुए श्री सोनोवाल ने मतदाताओं को समर्थन देकर उन्हें जिताने के लिए आभार जताया।
उन्होंने कहा कि वे लखीमपुरवासियों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। मुख्यमंत्री सोनोवाल ने कहा कि भाजपा ने जो भी चुनावी वादे किए हैं, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र किया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से भी जनता को उन्होंने अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि राज्य में विकास कार्यों की गति तेज गति से आगे बढ़ रही है। इसका सभी आम लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने समर्थकों से भाजपा उम्मीदवार प्रदान बरुवा को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपनी (सर्वानंद सोनोवाल) जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि लखीमपुर क्षेत्र के विकास के लिए मैंने जो कदम उठाया था, उसमें और तेजी आएगी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री लखीमपुर सीट से चुनाव जीत कर केंद्र में खेल मंत्री बने थे। सोनोवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद लोकसभा की सीट खाली हो गई, जिसके लिए आगामी 19 नवम्बर को उप चुनाव होने जा रहे हैं। चुनावी रैली में भारी संख्या में उपस्थित समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में हमारी सरकार चार माह पुरानी है, लेकिन कांग्रेस अभी से विभिन्न तरह की राजनीतिक करने में जुट गई है।
उन्होंने कहा कि बीते 15 वर्ष राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, जबकि 10 वर्ष केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी बावजूद राज्य का विकास नहीं हुआ। श्री सोनोवाल ने जोर देकर कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है, मैं राज्यवासियों को आश्वस्त करता हूं, दोनों सरकार राज्य के विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।चुनावी सभा को राज्य के वित्त, शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डा। हिमंत विश्वशर्मा के साथ ही सांसद, विधायक व पार्टी के वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे।