लखनऊ: सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने नोटबंदी को लेकर मोदी पर जोरदार हमला बोला है। शिवपाल यादव ने कहा है कि मोदी सरकार ने नोटबंदी करके पूरे देश को संकट में डाल दिया है। लोग भूखों मर रहे हैं। इस फैसले से उन्होंने पूरे देश को बर्बाद करके रख दिया है।
शिवपाल ने कहा मोदी सरकार ने बिना तैयारी किए ही इतना बड़ा फैसला ले लिया। कालाबाजी और भ्रष्टाचार के खिलाफ हम सभी लोग हैं, कौन नहीं चाहता कि देश से भ्रष्टाचार न खत्म हो लेकिन बिना करेंसी की व्यवस्था किए ही सरकार ने इतना बड़ा फैसला ले लिया जिससे लोग काफी परेशान हैं। कई कई घंटों तक लाइन में लगने के बावजूद भी लोगों को पैसे नहीं मिल पा रहे हैं।
शिवपाल ने बर्खास्त प्रोफेसर राम गोपाल यादव के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने वही किया है जो मुलायम सिंह यादव ने उनसे करने को कहा था। उन्होंने कहा कि उनका किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं है।