Thursday , January 9 2025

अखिलेश- राहुल में दोस्ती तय, 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

%e0%a4%a4%e0%a4%a4%e0%a4%a4नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश और राहुल ने यूपी चुनाव में गठबंधन को लेकर हाथ मिलाया है।

सूत्रों के मुताबिक इस चुनाव में कांग्रेस ने 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के संकेत दिये है। वहीं राहुल गांधी ने आज भी रहस्य बनाए रखा और बडे रहस्यमय लहजे में कहा कि राजनीतिक रुप से महत्वपूर्ण इस प्रदेश में चुनाव एक ‘‘मजेदार घटनाक्रम” होगा।

राहुल ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में मजा आएगा।” नोटबंदी के विरोध में आयोजित कांग्रेस की ‘जन वेदना’ बैठक के समापन के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने उक्त बात कही।

सपा के साथ कांग्रेस के गठबंधन की अटकलों का बाजार गर्म है, और ऐसे में एक ओर राहुल ने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन पर पत्ता नहीं खोला वहीं उनकी पार्टी के नेताओं ने क्षेत्रीय दलों के ‘‘मजबूत” होने के खिलाफ जमकर बोला, और इसपर जोर दिया कि कांग्रेस को मजबूत बनना चाहिए।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख निर्मल खत्री ने कहा, ‘‘जब भी क्षेत्रीय पार्टियां मजबूत होती हैं, भाजपा मजबूत होती है. भारत की प्रगति हेतु, कांग्रेस को मजबूत बनना चाहिए और ऐसा होने के लिए क्षेत्रीय दलों को कमजोर होना चाहिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com