लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार की रात 8.30 बजे हाईस्कूल के छात्र ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज मामले की जांच में जुट गई।
हुसैनगंज थानाक्षेत्र स्थित छितवापुर इलाके में रहने वाला शिव्यांस साहू (17) हाईस्कूल छात्र था। बुधवार की रात छात्र ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर हत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी।
परिजनों ने बेटे की मौत का कोई कारण नहीं बताया है, हालांकि पुलिस की प्रथमदृष्टया जांच में यह पता चला है कि छात्र ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेजकर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई।