भुवनेश्वर। सम अस्पताल अग्निकांड की गाज ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री अतनु सव्यसाची नायक पर गिर गई। उन्होंने शुक्रवार देर शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अतनु ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भेजा। मुख्यमंत्री ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेज दिया।
अतनु ने कहा कि सम अस्पताल अग्निकांड की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की चौथी पारी में इस्तीफा देने वाले अतनु सव्यसाची नायक पहले मंत्री हैं। वहीं राजनीतिक हलकों में अतनु के इस्तीफे को विपक्ष के दबाव में मुख्यमंत्री की कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। 17 अक्टूबर को सम अस्पताल में अग्निकांड के बाद से ही विपक्ष सम अस्पातल के मालिक मनोज नायक और स्वास्थ्य मंत्री की घनिष्ठता को लेकर लगातार सरकार पर दबाव बना रहा था।
मनोज नायक द्वारा संचालित एक कॉलेज में अतनु की पत्नी के अध्यापिका होने की जानकारी सामने आने के बाद मनोज नायक और स्वास्थ्य मंत्री के नजदीकी संबंध पर मुहर लग गई थी। विपक्ष का आरोप था कि मंत्री की वजह से सम अस्पताल के प्रति स्वास्थ्य विभाग जरूरत से ज्यादा लचीला रुख अख्तियार किया हुआ था।
विपक्षी दल कांग्रेस और भाजपा स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे से संतुष्ट नहीं है। दोनों दल मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बसंत पंडा ने कहा है कि अतनु सव्यसाची नायक ने नैतिकता के आधार पर नहीं बल्कि हमारे दबाव में पड़कर इस्तीफा दिया है। हम मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हैं।
आमरी अस्पताल में इलाजरत अन्नापूर्णा सामंतराय की शुक्रवार शाम को मौत हो गई। सामंतराय को सम अस्पताल की घटना में घायल होने के बाद आमरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मौत को मिलाकर हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है।