प्रयागराज: ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाने के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा वैज्ञानिक सर्वेक्षण की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी।
यह सुनवाई दोपहर 2 बजे जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में होगी।
यह याचिका राखी सिंह की ओर से दायर की गई है, जिसमें ASI सर्वेक्षण की मांग की गई है। उनका कहना है कि वजूखाने के वैज्ञानिक सर्वे से ऐतिहासिक और धार्मिक तथ्यों को स्पष्ट किया जा सकता है।
दूसरी ओर, मुस्लिम पक्ष ने इस सर्वेक्षण का कड़ा विरोध किया है। उनका तर्क है कि इस तरह का सर्वेक्षण समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है।
आज की सुनवाई से यह तय होगा कि ASI को वजूखाने का वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने की अनुमति दी जाएगी या नहीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए यह सुनवाई बेहद अहम मानी जा रही है।