लखनऊ। यूपी पुलिस के मालखाने भी सुरक्षित नहीं! हजरतगंज कोतवाली का मालखाना लंबे समय से लूट और हेराफेरी का शिकार हो रहा था। हाल ही में जब 10 लाख रुपए की हेराफेरी का मामला सामने आया, तो जांच में मालखाने की चौंकाने वाली हकीकत उजागर हुई।
जांच में पता चला कि पिछले 20 साल से कोतवाली के मालखाने में रखे गए सामानों की चोरी हो रही थी। यहां से विदेशी मुद्रा समेत कई कीमती सामान गायब मिले। 16 अलग-अलग मुकदमों से जुड़े सामान का कोई रिकॉर्ड तक नहीं है।
इस घोटाले में मालखाने के कई प्रभारी निशाने पर हैं, और उन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। बताया जा रहा है कि कुछ अधिकारियों ने अपने कार्यकाल के दौरान मालखाने को खाली करने में भूमिका निभाई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने जांच तेज कर दी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। सवाल यह है कि जब पुलिस का मालखाना ही सुरक्षित नहीं, तो जनता का क्या भरोसा?