Tuesday , October 15 2024
69 हजार शिक्षक भर्ती की सुनवाई

69000 शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

लखनऊ : आज सुप्रीम कोर्ट में 69000 शिक्षक भर्ती मामले की सुनवाई प्रस्तावित है, जिसका इंतजार चयनित और अन्य अभ्यर्थियों ने बेताबी से किया है। जिसकी सुनवाई के लिए दोनों पक्ष के लोग दिल्ली में जुटे हुए हैं।

इस मामले में पहले भी सुनवाई हो चुकी है। 9 सितंबर को हुई सुनवाई के बाद, 23 सितंबर को अपरिहार्य कारणों से सुनवाई टल गई थी। ऐसे में सभी की नजर आज की सुनवाई पर है, खासकर बेसिक शिक्षा विभाग की।

69000 शिक्षक भर्ती को लेकर युवा लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं और कोर्ट में भी अपनी लड़ाई जारी रखे हुए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच ने इस मामले में पुरानी सभी सूचियाँ निरस्त कर दी थीं और आरक्षण के नियमों के अनुसार नई सूची बनाने का निर्देश दिया था।

यह भी पढ़ें : टडियावां में मूर्ति की गयी क्षतिग्रस्त, लोगों में दिखा भारी आक्रोश

इसके परिणामस्वरूप, आरक्षित और चयनित दोनों पक्षों ने धरना-प्रदर्शन किया, और चयनित अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने भी कैविएट दाखिल किया था।

आज की सुनवाई का निर्णय न केवल अभ्यर्थियों के लिए, बल्कि शिक्षा व्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com