शाहाबाद, हरदोई: प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से कस्बा शाहाबाद पहुंचने वाले हैं। उनका हेलीकॉप्टर नवीन गल्ला मंडी स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी और अन्य सम्मानित व्यक्तियों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।
इसके बाद, मौर्य डाक बंगले के सामने स्थित बड़ी फील्ड में स्वर्गीय उपेंद्र तिवारी की 17वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस मौके पर वे प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी देंगे।
मौर्य ब्लॉक स्तर पर लगाए गए विभिन्न योजनाओं के स्टालों का निरीक्षण भी करेंगे और अंत में जनता को संबोधित करेंगे। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि उनकी सरकार जमीन से जुड़े कार्यों में विश्वास करती है, और इसी दृष्टिकोण से मौर्य का यहां आगमन हो रहा है।
also read:PM Modi ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज रवाना होंगे रूस
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal