Lucknow: उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान 21 अक्टूबर 2024 को सुबह 11 बजे “माटीकला मेला 2024” का उद्घाटन करेंगे। इस मेला का आयोजन उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के तत्वावधान में लखनऊ के खादी भवन, 8-तिलक मार्ग, डालीबाग में किया जा रहा है।
आपको बता कि, दीपावली के शुभ अवसर पर “माटीकला मेला 2024” का उद्घाटन किया जाएगा। यह 10 दिवसीय मेला 21 से 30 अक्टूबर 2024 तक डालीबाग में आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान शामिल होंगे।
यह आयोजन यूपी माटीकला बोर्ड के तत्वावधान में किया जा रहा है और इसका स्थान खादी भवन, 8-तिलक मार्ग, डालीबाग होगा। मेले में स्थानीय हस्तशिल्प और मिट्टी के कृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिससे सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा मिलेगा।
also read:हेलीपैड तैयार, जनता का उत्साह चरम पर! शाहाबाद में DCM सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दौरा
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal