Thursday , January 9 2025

राहुल का आरोप- नोटबंदी से ईमानदार व गरीबों को निशाना बनाया गया

%e0%a4%a4%e0%a4%a4%e0%a4%82बहराइच। राहुल गांधी गुरुवार को बहराइच के गेंदाघर मैदान में जनआक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘कालाधन हिन्दुस्तान के एक प्रतिशत अमीर लोगों के पास है। हिन्दुस्तान में लाइन में कोई अमीर नहीं लगा है।

सारे अमीर लोग मोदी के जहाज में बैठ चीन और जापान जाते हैं।’ राहुल ने कहा, ‘कालाधन उनके पास नहीं है जो लाइन में लगे हैं, कालाधन उनके पास है जो आपके साथ हवाई जहाज में जाते हैं।’

राहुल ने नोटबंदी को देश के गरीबों, मजदूरों, किसानों व बेरोजगार नौजवानों पर आग के गोले बरसाने के बराबर बताया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार पर निशाना ना लगा कर 99 प्रतिशत गरीब व ईमानदार लोगों पर निशाना लगाया गया है।

कांग्रेस सांसद ने मोदी सरकार पर ढाई साल के अन्दर गरीबों के ऊपर आक्रमण करने वाली सरकार बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश को दो भागों में बांट रखा है।

पहले भाग मे एक प्रतिशत अमीर लोग जबकि दूसरे भाग मे 99 प्रतिशत देश की गरीब जनता व आम लोग हैं। उन्होंने पीएम पर 15 उद्योगपतियों का 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपये कर्ज माफ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देश के 50 परिवारों के पास कालाधन है, जबकि लाइन मे लगे लोग ईमानदार व गरीब हैं।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कालाधन रखने वाले ललित मोदी व विजय माल्या को देश भगाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नोटबंदी का लक्ष्य है, गरीबों से पैसा खींचो, अमीरों को सींचो। राहुल ने कहा कि गरीब लोग व किसान जब लोन नहीं चुका पाता है तो बैंक अधिकारी उसके घर व खेत छीनकर उसे चोर कहते हैं जबकि अमीर आदमी लाखों-करोड़ों लेकर भाग जाता है तो यही बैंककर्मी उसे डिफाल्टर कहते हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार पर आदिवासियों की जमीन व जगंलों पर सरकार द्वारा कब्जा करने व विरोध करने वाले आदिवासियों को गोली मारने का आरोप लगाया।

रैली को पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, सांसद पीएल पुनिया, संजय सिंह, प्रमोद तिवारी, रिजवान जहीर, पूर्व सांसद कमाण्डो कमल किशोर, विनय कुमार पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, दीपक पाठक, वारिस अली, अली अकबर, शेख जकरिया शेखू समेत तमाम लोगों ने सम्बोधित किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com