Monday , January 13 2025
दिल्ली हाईकोर्ट, CAG रिपोर्ट, शराब घोटाला, आतिशी सरकार, दिल्ली शराब नीति, हाईकोर्ट की सुनवाई, CAG रिपोर्ट देरी, पारदर्शिता विवाद, Delhi High Court, CAG Report, Liquor Scam, Atishi Government, Delhi Excise Policy, High Court Hearing, CAG Report Delay, Transparency Issue, हाईकोर्ट और CAG रिपोर्ट, शराब नीति विवाद, दिल्ली सरकार और CAG रिपोर्ट, पारदर्शिता पर सवाल, CAG रिपोर्ट देरी, दिल्ली शराब घोटाला, High Court and CAG Report, Liquor Policy Controversy, Delhi Government and CAG Report, Transparency Questions, CAG Report Delay, Delhi Liquor Scam,
हाईकोर्ट ने सरकार की नीयत पर उठाए सवाल

शराब घोटाले की CAG रिपोर्ट पर दिल्ली सरकार से हाईकोर्ट ने जवाब तलब किया

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने आतिशी सरकार को CAG रिपोर्ट में देरी को लेकर कड़ी फटकार लगाई। यह रिपोर्ट दिल्ली की विवादास्पद शराब नीति से जुड़े मामलों का खुलासा करती है। कोर्ट ने पूछा कि विधानसभा स्पीकर को रिपोर्ट भेजने में इतनी देरी क्यों हुई और इस मुद्दे पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

हाईकोर्ट ने कहा,

“CAG रिपोर्ट में देरी से सरकार की पारदर्शिता और ईमानदारी पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। इस रिपोर्ट को तुरंत सदन में पेश कर चर्चा शुरू की जानी चाहिए थी।”

कोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार का असमंजस और निष्क्रियता उसकी नीयत को संदेह के घेरे में लाता है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई आज दोपहर 2:30 बजे निर्धारित की है।

CAG की यह रिपोर्ट दिल्ली सरकार की शराब नीति में बदलाव से जुड़े विवादित पहलुओं को उजागर करती है। आरोप है कि इस नीति से दिल्ली सरकार को भारी राजस्व नुकसान हुआ।

  • विपक्ष का आरोप: विपक्ष का कहना है कि सरकार इस रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करना चाहती क्योंकि यह घोटाले को उजागर करती है।
  • सरकार की सफाई: सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।

यह मामला न केवल दिल्ली सरकार की प्रशासनिक पारदर्शिता बल्कि उसकी राजनीतिक साख के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन चुका है। CAG रिपोर्ट का सदन में पेश न होना सरकार के लिए गंभीर राजनीतिक और कानूनी संकट खड़ा कर सकता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com