Friday , December 27 2024
प्रयागराज खबर, डरेंगे तो मरेंगे होर्डिंग, महाकुंभ 2025, जगद्गुरु नरेंद्राचार्य संदेश, वक्फ संपत्ति विवाद, हिंदुओं में एकता, प्रयागराज धार्मिक पोस्टर, महाकुंभ प्रयागराज पोस्टर, Prayagraj news, Dare to Die hoardings, Mahakumbh 2025, Jagadguru Narendraacharya message, Wakf property dispute, Hindu unity, Religious posters in Prayagraj, Mahakumbh hoardings Prayagraj, महाकुंभ प्रयागराज, डरेंगे तो मरेंगे पोस्टर, हिंदू एकता संदेश, वक्फ संपत्ति लूट पोस्टर, प्रयागराज नागवासुकी मंदिर, नरेंद्राचार्य पोस्टर, Mahakumbh Prayagraj, Dare to Die poster, Hindu unity message, Wakf property loot poster, Nagavasuki temple Prayagraj, Narendraacharya posters, #प्रयागराज #महाकुंभ2025 #डरेंगेतोमरेंगे #जगद्गुरुनरेंद्राचार्य #वक्फसंपत्तिविवाद #हिंदूएकता #Mahakumbh2025 #DareToDie #NarendraacharyaMessage #WakfPropertyDispute
प्रयागराज में महाकुंभ से पहले लगे "डरेंगे तो मरेंगे" के पोस्टर

प्रयागराज में ‘डरेंगे तो मरेंगे’ के होर्डिंग्स ने बढ़ाई हलचल,हिंदुओं में एकता’ का संदेश

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बीच प्रयागराज शहर में लगे होर्डिंग्स ने नया राजनीतिक और धार्मिक विमर्श छेड़ दिया है। नागवासुकी मंदिर के पास लगे इन होर्डिंग्स में ‘डरेंगे तो मरेंगे’ और ‘सभी हिंदुओं में एकता हो’ जैसे संदेश लिखे गए हैं।

इन होर्डिंग्स को जगद्गुरु रामानंदाचार्य दक्षिणपीठ नाणीजधाम के प्रमुख नरेंद्राचार्य द्वारा लगवाया गया है। एक अन्य होर्डिंग में लिखा है, “वक्फ के नाम पर संपत्ति की लूट है, धर्मनिरपेक्ष देश में यह कैसी छूट है?”

धार्मिक और सामाजिक एकता का आह्वान करते हुए जगद्गुरु नरेंद्राचार्य ने कहा कि हिंदुओं में एकजुटता समय की मांग है। साथ ही वक्फ संपत्ति विवाद को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े किए गए हैं।

महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन के दौरान इन संदेशों को देखकर लोग अलग-अलग राय व्यक्त कर रहे हैं। कुछ इसे सामाजिक जागरूकता का कदम मानते हैं, तो कुछ इसे धार्मिक ध्रुवीकरण की कोशिश बता रहे हैं।

प्रयागराज के इन होर्डिंग्स ने न केवल महाकुंभ की तैयारियों को नया मोड़ दिया है, बल्कि वक्फ संपत्ति के विवाद को लेकर भी सरकार और जनता के बीच नई चर्चा को जन्म दिया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com