Thursday , December 26 2024
उत्तर प्रदेश रोजगार योजना, सीएम योगी बैठक, महाकुम्भ रोजगार, कौशल विकास कार्यक्रम, वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी यूपी, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड निरीक्षण, यूपी में युवाओं के लिए रोजगार,Uttar Pradesh employment plan, CM Yogi meeting, Maha Kumbh employment, skill development program, One Trillion Dollar Economy UP, Chief Minister Dashboard inspection, youth employment in UP,
अधिकारियों संग बैठक करते सीएम योगी

यूपी: रोजगार सृजन को लेकर सीएम की बैठक, जानें क्या दिए निर्देश?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोजगार सृजन और इकोनॉमिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक बैठक में अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान सीएम ने कहा कि “नए भारत का नया उत्तर प्रदेश” इकोनॉमिक ग्रोथ के साथ-साथ नये रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करेगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश के युवाओं को उनकी योग्यता और कौशल के अनुसार समयबद्ध तरीके से रोजगार उपलब्ध कराया जाए। सीएम ने इस दौरान कहा कि प्रदेश में रोजगार सृजन के साथ ही कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

सीएम योगी ने महाकुंभ के आयोजन में रोजगार, कौशल विकास, ज्ञान और तकनीक पर विषय विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श कराने की योजना बनाई है। यह बैठक राज्य में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने और प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड का निरीक्षण कराया जाए, ताकि राज्य में विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिक प्रगति और रोजगार सृजन के कार्यों को और गति देने के लिए विशेषज्ञों का सहयोग लिया जाए। इसके अलावा, उन्होंने राज्य की प्रगति को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए रणनीतिक योजनाएं बनाने की भी बात की।

यह भी देखें
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com