“अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस 150 फीट गहरी खाई में गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 25 से अधिक लोग घायल हैं। स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। “
अल्मोड़ा । उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के कूपी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक यात्री बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। बस में कुल 42 यात्री सवार थे, जिनमें से 25 से अधिक घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और आस-पास के लोग मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए।
हादसे का मुख्य कारण फिलहाल अज्ञात है, लेकिन पुलिस की शुरुआती जांच में बस की स्थिति जर्जर बताई जा रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। यदि घायलों को एयरलिफ्ट की आवश्यकता होगी, तो उसे भी सुनिश्चित किया जाएगा।
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal