“फिरोजाबाद के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टूरिस्ट बस की ट्रक से टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। मथुरा से लौट रहे परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़। जानें हादसे की पूरी जानकारी।”
फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार रात को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक टूरिस्ट बस, जिसमें एक परिवार सवार था, की टक्कर एक डंपर ट्रक से हो गई। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है।
READ IT ALSO : हरगांव सीएचसी में नसबंदी वीडियो वायरल, उप मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सजा
मिली जानकारी के अनुसार, यह परिवार मथुरा में बच्चे का मुंडन संस्कार कराकर लखनऊ लौट रहा था। रात में ड्राइवर को नींद का झोंका आने के कारण बस की डंपर से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। एक्सप्रेसवे पर आवाजाही कुछ समय के लिए ठप हो गई और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस ने बताया कि घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसमें एक व्यक्ति को आगरा के बड़े अस्पताल में भेजा गया है। इस दुर्घटना से पीड़ित परिवारों में मातम छा गया है।
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें…..
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल