Sunday , November 24 2024
महिला नसबंदी वीडियो वायरल, सीएचसी कर्मियों का तबादला, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कार्रवाई, सीतापुर स्वास्थ्य विभाग, सीएचसी में महिला नसबंदी वीडियो, Female sterilization video viral, CHC staff transferred, Deputy CM Brajesh Pathak action, Sitapur health department scandal, CHC female sterilization वीडियो, सीएचसी पर उप मुख्यमंत्री का एक्शन, महिला नसबंदी वीडियो विवाद, हरगांव सीएचसी नसबंदी मामला, सीएचसी कर्मियों का वेतन रोका, उप मुख्यमंत्री कार्रवाई नसबंदी वीडियो, Deputy CM action on CHC, Female sterilization video controversy, Hargao CHC sterilization case, CHC staff salary withheld, Deputy CM action sterilization video,
सीएचसी कर्मियों का तबादला

हरगांव सीएचसी में नसबंदी वीडियो वायरल, उप मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सजा

सीतापुर। जिले के हरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई एक महिला नसबंदी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इस संवेदनशील मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कड़ी कार्रवाई की है। उप मुख्यमंत्री ने इस मामले में संलिप्त सीएचसी कर्मियों का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है और उनके स्थानांतरण का आदेश भी जारी किया है।

इस मामले में हरगांव सीएचसी अधीक्षक डॉ. नीतेश वर्मा को एलिया सीएचसी भेजा गया है और उनका एक महीने का वेतन भी रोक दिया गया है। उनके साथ ही स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद का वेतन भी रोकते हुए तीन दिनों में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

सिर्फ यही नहीं, उप मुख्यमंत्री ने अन्य कर्मचारियों, जिनमें स्टाफ नर्स राधा वर्मा और वार्ड आया कल्पना शामिल हैं, को भी कसमंडा सीएचसी भेज दिया गया है। इनका भी एक माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा, फार्मासिस्ट ट्रेनी सत्यप्रकाश और अतुल अवस्थी के खिलाफ FIR दर्ज कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह ने इस मामले को गंभीर मानते हुए कहा कि चार दिनों में प्रकरण की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट दी जाएगी, जिसके बाद शासन स्तर पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एक महिला नसबंदी ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मामला चर्चा में आया।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने तेजी से कार्रवाई करते हुए संबंधित कर्मचारियों के वेतन पर रोक और स्थानांतरण का आदेश दिया।

सीएचसी अधीक्षक, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, स्टाफ नर्स, और अन्य कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया, साथ ही स्पष्टीकरण और FIR की संभावना भी जताई गई।

मामले की जांच रिपोर्ट चार दिनों में तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com