कोलकाता। कोलकाता के SSKM अस्पताल में भीषण आग लग गई है। आग अस्पताल की तीसरी मंजिल के रोनाल्ड रॉस ब्लॉक की लाइब्रेरी में लगी।
दमकल विभाग ने बताया कि तत्काल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि आग सुबह 11 बजे के बाद लगी थी। बचाव कार्य में दमकल विभाग की आठ गाड़ियों को लगा दिया गया है।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि यह हादसा एयरकंडीशन मशीन में आग लगने की वजह से हुई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी थोड़ी देर बाद घटनास्थल पर पहुंची।