शिमला । हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के बद्राबानी के पास शनिवार दोपहर व्यास नदी में एक निजी बस के गिर जाने से उसमें सवार 17 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मृतकों के प्रति शोक जताया है।
मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में प्रभावित परिवारों तथा घायलों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। वहीं, परिवहन मंत्री जीएस बाली ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये तथा आंशिक रूप से घायलों को पांच-पांच हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक निजी बस कुल्लू से मंडी जा रही थी। एक पुल पर बस चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और परिणामस्वरूप बस नदी में जा गिरी।
इसमें 14 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल व्यक्तियों ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया। इस घटना में 28 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।