Friday , January 3 2025

Huawei Mate 20 Pro : जबरदस्त फीचर्स के साथ आए चार नए फोन, ये हैं खासियत

Huawei ने Mate 20 सीरीज को लंदन में आयोजित एक इवेंट के दौरान पेश किया है. कंपनी ने इस सीरीज के अंदर Mate 20, Mate 20 Pro, Mate 20X और Mate 20 RS Porsche डिजाइन एडिशन को लॉन्च किया है. इन स्मार्टफोन्स के बारे में काफी समय से लीक व जानकारियां सामने आ रहीं थीं. इन सभी पर विराम लगाते हुए कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर चार स्मार्टफोन को पेश किया है.

हुवाई Mate 20 सीरीज के फीचर्स
नए Mate 20 सीरीज की खासियत यह है कि वह इसमें नया कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके साथ ही डिवाइस को सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी कम्पैटिबल बनाया गया है, जो हाई-स्पीड से बैटरी को चार्ज करती है. मेट 20 और मेट 20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. वहीं, पिछले साल कंपनी ने Huawei P20 Pro में तीन कैमरा दिए थे. कैमरा में फीचर्स के तौर पर आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस कम्पोजिशन, AI 4D प्रिडक्टिव फोकस और AI HDR दिया है. इसके अलावा इसमें AI सिनेमा मोड भी दिया गया है. इसके साथ ही Mate 20 सीरीज को Huawei के लेटेस्ट Kirin 980 SoC के साथ पेश किया गया है.

हमारी सहयोगी वेबसाइट BGR.in के मुताबिक, यह चिपसेट 7nm फेब्रिकेशन प्रोसेस का इस्तेमाल कर बनाया गया है, जिसे लेकर दावा है कि यह 20 प्रतिशत परर्फोमेंस को बेहतर करता है. चिपसेट में दो Cortex A76 cores, दो Cortex A76 cores और चार Cortex A55 cores हैं. इसके अलावा Mate 20 सीरीज की बैटरी भी इसकी खासियत है. Mate 20 में 4,000mAh की बैटरी, Mate 20 Pro में 4,200mAh की बैटरी, Mate 20 X में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. यह डिवाइस सुपरचार्ज 40W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है.

स्मार्टफोन 15W क्यूई-आधारित वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इतना ही नहीं डिवाइस की बैटरी की मदद से यूजर्स दूसरे क्यू-इनेबल डिवाइसों को वायरलेस चार्ज कर पाएंगे. इसके अलावा Mate 20 सीरीज के फोन्स गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ ईएमयूआई 9.0 स्किन पर कार्य करेंगे. इसके साथ ही Huawei Mate 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स में में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

ये हैं स्पेसिफिकेशन्स
अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Huawei Mate 20 में 6.53-इंच डिस्प्ले, Mate 20 Pro में 6.39-इंच 2k डिस्प्ले दी गई है. दोनों स्मार्टफोन्स तीन वेरिएंट में पेश किए गए हैं. Mate 20 स्मार्टफोन को 4जीबी रैम-128जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम-128जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. वहीं, Mate 20 Pro को 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेजे के साथ पेश किया गया है. इन डिवाइस को एमरेल्ड ग्रीन, मिडनाइट ब्लू, ब्लैक, पिंक गोल्ड, ट्यूलाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.

कितनी है कीमत
Mate 20 सीरीज को सेल के लिए अक्टूबर के अंत तक कुछ ही देशों में उपलब्ध कराया जाएगा. Mate 20 के (4जीबी+128जीबी) कीमत €799 (लगभग 67,871 रुपए) और (6जीबी+128जीबी) की कीमत €849 (लगभग 72,118 रुपए) है. वहीं, Mate 20 Pro की कीमत €1049 (लगभग 89,108 रुपए) है

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com