बहराइच में दीपावली के मौके पर पटाखा मार्केट में उमड़ी भीड़, रंग-बिरंगी आतिशबाजी की धूम। खरीदारी की सुरक्षा के लिए पुलिस और अग्निशमन व्यवस्था तैनात।
बहराइच । बहराइच में दीपावली का त्योहार पूरे जोश और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। पूजन सामग्री और मिठाइयों के साथ, लोग पटाखों की खरीदारी में भी जुटे हुए हैं। शहर के गेंदघर मैदान में अस्थाई पटाखा मार्केट सजाई गई है, जहां हजारों लोग विभिन्न प्रकार की आतिशबाजी खरीद रहे हैं। इस मार्केट में अनार स्पेक्ट्रा कलर, ट्राई कलर अनार, सिटी जलेबी, रेड ग्रीन फुलझड़ी, राइडर क्रिकलिंग जैसी आतिशबाजियों की खास मांग है। दुकानदारों ने बताया कि कीमतें 100 रुपए से 10 हजार तक हैं।
इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल और अग्निशमन यंत्र तैनात किए गए हैं ताकि सुरक्षा बनाए रखी जा सके और किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। लोगों के उत्साह को देखते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था पहले से ज्यादा कड़ी की गई है।