“लखनऊ में दीपावली की रौनक, बाजारों में जबरदस्त चहल-पहल, मिठाई की होम डिलीवरी। जानें क्या है इस बार का खास ट्रेंड और कहां मिल रही हैं विशेष छूट।“
लखनऊ । लखनऊ में दीपावली की धूम पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाई जा रही है। शहर के चौक, अमीनाबाद, हजरतगंज और आलमबाग के बाजारों में खास रौनक देखी जा रही है। यहां लोग सजावट, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सोने-चांदी के गहने और कपड़ों की खरीदारी में जुटे हैं। दीपावली के इस मौके पर ग्राहकों को विशेष छूट भी मिल रही है, जिससे बाजारों की चहल-पहल बढ़ गई है।
इस साल गुलाब, गेंदे और कमल के फूलों की जबरदस्त मांग है, और ड्रोन पटाखों का क्रेज खासा देखने को मिल रहा है। वहीं, मिठाई की दुकानों पर भी रौनक है। छप्पन भोग, राधे लाल और काकोरी हाउस पर काजू कतली, लड्डू, बेसन की बर्फी, गुझिया और पिस्ता रोल जैसी मिठाइयों की खूब बिक्री हो रही है। कई दुकानों ने इस बार होम डिलीवरी की सुविधा भी शुरू की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal