लखनऊ में दीपावली की धूम, पटाखा बाजार में 100 करोड़ का कारोबार, ड्रोन और ईको–फ्रेंडली पटाखों की खास डिमांड। जानें कहां मिल रही है 30% तक छूट।
लखनऊ । लखनऊ में इस बार दीपावली पर पटाखा बाजार ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है। पिछले दो दिनों में करीब 100 करोड़ रुपये के पटाखे बिक चुके हैं। शहर में 70 से अधिक स्थानों पर 1400 से ज्यादा पटाखों की दुकानें सजाई गई हैं, जिनमें सुबह से रात तक भारी भीड़ देखी जा रही है। इंदिरा नगर पटाखा बाजार के अध्यक्ष सतनाम सिंह के अनुसार, इस बार ईको-फ्रेंडली पटाखों की मांग भी बढ़ी है, जो कम प्रदूषण और जीरो रिस्क वाले हैं।
ड्रोन पटाखे, पीकॉक पटाखे और डक पटाखे जैसे नए विकल्प इस साल खास आकर्षण बने हुए हैं। ड्रोन पटाखा, जिसकी कीमत 1000 रुपये है, जलाने पर हवा में उड़ता है और ड्रोन की तरह घूमता है, वहीं पीकॉक पटाखा जलने पर मोर के पंख जैसा फैलता है। लखनऊ के प्रमुख पटाखा बाजारों जैसे डीएवी कॉलेज, पॉलिटेक्निक ग्राउंड और विकास नगर मिनी स्टेडियम में ग्राहकों का खासा जमावड़ा लगा हुआ है।