Friday , January 3 2025
पीएम मोदी का दिवाली संदेश 2024, कच्छ में जवानों संग मोदी दिवाली, दिवाली पर BSF जवानों संग पीएम मोदी मोदी कच्छ दौरा दिवाली जवानों संग, नरेंद्र मोदी जवानों संग दिवाली पर्व, PM Modi Diwali Celebration with Soldiers, Modi Gujarat Kutch Diwali Celebration 2024, पीएम मोदी दिवाली जवानों के साथ 2024, नरेंद्र मोदी दिवाली कच्छ में जवानों संग, BSF जवानों संग दिवाली मोदी कच्छ, प्रधानमंत्री मोदी दिवाली 2024 कच्छ, PM मोदी का दिवाली दौरा, जवानों संग दिवाली परंपरा मोदी, नरेंद्र मोदी गुजरात कच्छ दिवाली, दिवाली में मोदी का देशभक्ति संदेश, BSF, आर्मी, नेवी संग मोदी दिवाली, PM Modi Diwali 2024 with soldiers, Narendra Modi with soldiers in Diwali Kutch, Diwali Modi Kutch with BSF soldiers, Prime Minister Modi Diwali 2024 Kutch, PM Modi's Diwali tour, Diwali tradition Modi with soldiers, Narendra Modi Gujarat Kutch Diwali, Modi's patriotic message in Diwali, Modi Diwali with BSF, Army, Navy,
मोदी कच्छ दौरा दिवाली जवानों संग

दिवाली 2024:PM मोदी ने कच्छ में जवानों संग मनाई दिवाली, मिठाई बाँटी और दिया एकता का संदेश

कच्छ ,गुजरात ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष भी अपनी परंपरा को कायम रखते हुए गुजरात के कच्छ में भारत के जांबाज जवानों के बीच दिवाली मनाई। ये लगातार 11वीं बार है जब उन्होंने सेना, BSF, नेवी, और एयरफोर्स के जवानों के साथ यह पर्व साझा किया। कच्छ के क्रीक इलाके में पहुंचे प्रधानमंत्री ने जवानों का हालचाल पूछा, मिठाई बांटी, और देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उनकी देशभक्ति और सेवा की भावना हर भारतीय के दिल में गर्व पैदा करती है।

मोदी ने कहा कि दिवाली केवल रोशनी का पर्व नहीं, बल्कि यह त्याग और साहस का प्रतीक है, और इस त्यौहार को सीमाओं पर देश की रक्षा करने वाले जवानों के साथ मनाना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने देशवासियों से एकता बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि हमें ऐसी प्रवृत्तियों से सावधान रहना चाहिए जो देश को तोड़ने की कोशिश करती हैं।

यह भी पढ़ें : “दिवाली पर मथुरा में बांके बिहारी का राजा स्वरूप, चौसर खेल में हार-जीत के पासे से सजी भक्तों की दिवाली”

जवानों के साथ दिवाली मनाने की इस परंपरा को उन्होंने जम्मू-कश्मीर में चार बार और हिमाचल प्रदेश में दो बार निभाया है। दिवाली के अवसर पर पीएम मोदी का जवानों के बीच पहुंचना, उनकी कर्तव्यनिष्ठा के प्रति सम्मान को दर्शाता है।

कच्छ दौरे से पहले पीएम मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और एकता दिवस के मौके पर गुजरात के केवड़िया में थे, जहाँ उन्होंने देश की एकता की जरूरत पर जोर दिया। केवड़िया में उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा के सामने एकता दिवस के अवसर पर सभी को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का महत्व समझने का आह्वान किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com