गाजियाबाद। इंसान मानसिक रूप से कितना अंधा हो गया है इसकी कोई सीमा नहीं बची है। थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें पुलिस ने एक ऐसे जूस कॉर्नर संचालक व उसके नाबालिग नौकर को गिरफ्तार किया है जो लोगों को जूस में मानव मूत्र मिलाकर पिलाता है। इस हरकत को देखकर सभी हैरान है।
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि थाना लोनी बॉर्डर पर सूचना प्राप्त हुई कि खुशी जूस कॉर्नर के संचालकों द्वारा जूस में मानव मूत्र मिलाया जाता है। पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर छानबीन की गई तो दुकान से एक कैन से करीब एक लीटर मानव मूत्र प्राप्त हुआ। जूस संचालक व माैके से पकड़े गए एक नाबालिग
नाैकर काे पकड़ते हुए पूछताछ की गई। दाेनाें ने पूछताछ में कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया। पुलिस ने तत्काल आमिर व उसके बाल अपचारी साथी को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले इस दुकानदार की पब्लिक द्वारा जूस संचालक आमिर की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ था।
YOU MAY ALSO READ: प्रधानमंत्री मोदी की डोडा रैली को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal