Wednesday , February 19 2025
बांग्लादेश हिंदुओं पर हमला, संसद में हेमा मालिनी का बयान, इस्कॉन भक्तों की सुरक्षा, राज्यसभा में हंगामा, किसानों का मुद्दा संसद में, अंग्रेजी में: attack on Hindus in Bangladesh, Hema Malini Parliament speech, ISKCON devotees safety, uproar in Rajya Sabha, farmers issue in Parliament, बांग्लादेश हिंसा, हेमा मालिनी, कृष्ण भक्त, इस्कॉन मंदिर हमला, संसद शीतकालीन सत्र, बांग्लादेश हिंदू मंदिर, मथुरा सांसद, किसान विरोधी सरकार, राज्यसभा हंगामा, विपक्ष प्रदर्शन, अंग्रेजी में: Bangladesh violence, Hema Malini, Krishna devotees, ISKCON temple attack, winter session Parliament, Bangladesh Hindu temples, Mathura MP, anti-farmer government, Rajya Sabha uproar, opposition protest,
संसद में हेमा मालिनी

बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले से आहत हेमा मालिनी ने उठाई लोकसभा में आवाज

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का बुधवार को 7वां दिन गहमागहमी भरा रहा। मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने लोकसभा में बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और इस्कॉन भक्तों पर हो रहे हमलों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “बांग्लादेश में हमारे हिंदुओं और हिंदू मंदिरों, खास तौर पर इस्कॉन और उनके भक्तों के साथ जो हो रहा है, उसे देखकर मैं बेहद दुखी और परेशान हूं। यह केवल विदेशी संबंधों का मुद्दा नहीं है, बल्कि कृष्ण भक्तों की भावनाओं का मामला है।”

हेमा मालिनी ने केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाने की अपील की। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से भी इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की।

इसी दौरान राज्यसभा में विपक्षी दलों ने किसान मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामा किया। विपक्षी सांसदों ने “किसान विरोधी सरकार नहीं चलेगी” के नारे लगाए और वेल में पहुंचकर प्रदर्शन किया।

राज्यसभा में सभापति की कड़ी नाराजगी
राज्यसभा में हंगामे के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्षी सांसदों को फटकार लगाते हुए कहा, “ये नारेबाजी और घड़ियाली आंसू यहां नहीं चलेंगे। किसानों का मुद्दा स्वार्थ के लिए इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।”

संसद के बाहर प्रदर्शन
संसद के बाहर विपक्षी सांसदों ने अडाणी मामले और संभल हिंसा को लेकर भी प्रदर्शन किया। इन मुद्दों पर सरकार से जवाबदेही की मांग की गई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com