Saturday , January 4 2025
मिर्जापुर पुलिस मुठभेड़, लुटेरे गिरफ्तार मिर्जापुर, लालगंज थाना मुठभेड़, पुलिस कार्रवाई मिर्जापुर, मिर्जापुर में लूट, मिर्जापुर पुलिस टीम, मिर्जापुर लूट के आरोपी, अवैध हथियार मिर्जापुर, पुलिस मुठभेड़ में घायल लुटेरे,Mirzapur police encounter, robbers arrested Mirzapur, Lalganj police encounter, police action Mirzapur, robbery in Mirzapur, Mirzapur police team, Mirzapur loot accused, illegal firearms Mirzapur, robbers injured in police encounter,
मुठभेड़ के दौरान मौजूद पुलिस

मिर्जापुर: पुलिस मुठभेड़ में 3 गिरफ्तार, लूट की रकम और अवैध हथियार बरामद

मिर्जापुर। जिले के थाना लालगंज क्षेत्र में 2 दिसंबर की रात ज्ञान गंगा फीलिंग स्टेशन पर हुई लूट की घटना के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही की। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा तुरंत एक जांच टीम गठित की गई, जिसमें एसओजी और सर्विलांस टीम भी शामिल थी।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अपराधियों के बारे में जानकारी हासिल की और थाना लालगंज क्षेत्र के ग्राम पगार के पास अभियुक्त रोशन पटेल को गिरफ्तार किया। बाद में, पुलिस टीम को चितांग मोड़ आर्मी कंपाउंड के पास मुठभेड़ में 2 अन्य अभियुक्तों विशाल बिन्द और नीलय सरकार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को घायल कर लिया। घायल अभियुक्तों को इलाज के लिए मिर्जापुर के मण्डलीय चिकित्सालय भेजा गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई गई।

पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्तों के पास से 302 बोर का अवैध तमंचा, 12 बोर का तमंचा, कारतूस, चाकू, 59040 रुपये की लूट की रकम और एक बिना नंबर प्लेट वाली होण्डा साइन मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की है और आगे की जांच जारी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com