Monday , December 2 2024
गोसाईगंज हादसा, लखनऊ ट्रक दुर्घटना, स्कूटी और ट्रक एक्सीडेंट, दंपति की मौत, बच्चियों का इलाज, लखनऊ सड़क दुर्घटना, पुलिस जांच, ट्रक जब्त, सड़क पर सुरक्षा, परिवार की त्रासदी, Gosainganj accident, Lucknow truck collision, scooter and truck crash, couple's death, daughters' treatment, Lucknow road mishap, police investigation, truck seized, road accident, लखनऊ सड़क हादसा, गोसाईगंज दुर्घटना, ट्रक स्कूटी टक्कर, पति-पत्नी की मौत, बच्चों का बचाव, लखनऊ एक्सीडेंट, तेज रफ्तार ट्रक, पुलिस कार्रवाई, सड़क सुरक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज, Lucknow road accident, Gosainganj crash, truck scooter collision, husband-wife death, children rescue, Lucknow accident, speeding truck, police action, road safety, community health center treatment,
लखनऊ सड़क हादसा- पति-पत्नी की मौत

लखनऊ में तेज रफ्तार ट्रक ने पति-पत्नी को कुचला, बच्चों ने बाल-बाल बचाई जान

लखनऊ। लखनऊ के गोसाईगंज में सोमवार शाम को तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कुशमेश कनौजिया (40) और उनकी पत्नी आरती (38) अपनी तीन बेटियों के साथ लखनऊ स्थित मामा के घर जा रहे थे। हादसे में बेटियां बाल-बाल बच गईं, जबकि सबसे छोटी बेटी को सिर पर चोट आई है और उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में जारी है।

यह हादसा गोसाईगंज कस्बे में शाम 5 बजे के आसपास हुआ। बताया गया कि स्कूटी पर दंपति और उनकी तीन बेटियां सवार थीं। तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारने के बाद कुशमेश और उनकी पत्नी को कुचल दिया। वहीं, बेटियां दूसरी ओर गिरने के कारण बच गईं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रक को सुशांत गोल्फ सिटी के पास से जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया है।

कुशमेश और उनका परिवार बाराबंकी के सेखनापुर गांव का रहने वाला था। वह कपड़ा प्रेस करने का काम करते थे और पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल जा रहे थे। हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com