“लखनऊ के गोसाईगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को कुचल दिया। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनकी तीन बेटियां सुरक्षित हैं। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।”
लखनऊ। लखनऊ के गोसाईगंज में सोमवार शाम को तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कुशमेश कनौजिया (40) और उनकी पत्नी आरती (38) अपनी तीन बेटियों के साथ लखनऊ स्थित मामा के घर जा रहे थे। हादसे में बेटियां बाल-बाल बच गईं, जबकि सबसे छोटी बेटी को सिर पर चोट आई है और उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में जारी है।
घटनास्थल का विवरण
यह हादसा गोसाईगंज कस्बे में शाम 5 बजे के आसपास हुआ। बताया गया कि स्कूटी पर दंपति और उनकी तीन बेटियां सवार थीं। तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारने के बाद कुशमेश और उनकी पत्नी को कुचल दिया। वहीं, बेटियां दूसरी ओर गिरने के कारण बच गईं।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रक को सुशांत गोल्फ सिटी के पास से जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया है।
पारिवारिक स्थिति
कुशमेश और उनका परिवार बाराबंकी के सेखनापुर गांव का रहने वाला था। वह कपड़ा प्रेस करने का काम करते थे और पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल जा रहे थे। हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal