Friday , December 13 2024
पति ने की पत्नी की पिटाई

आधा किलो दूध मंगाने पर पति ने की पत्नी की पिटाई, हालत गंभीर


बहराइच। जिले के लौकाही गांव निवासी एक महिला ने सात माह के बच्चे के लिए दूध बढ़ाकर मंगवाया तो नाराज पति समेत अन्य ने उसकी बेल्ट और लकड़ी के पटरे से पिटाई की। दो दिन पिटाई करने के बाद हालात गंभीर होने पर सीएचसी में भर्ती कराया।

यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लौकाही के बरुही निवासी साजिदा (23) पत्नी कुतुबुद्दीन को सात माह का बच्चा है।

बच्चे को इस समय बाहर दूध पिलाया जा रहा है। दूध कम पड़ने के चलते साजिदा ने दूध बढ़ाकर आधा किलो खरीदने की बात कही। साथ ही पैसा न होने पर महिला ने अपने पास से देने की बात कहकर दूध मंगवा लिया।

इससे ससुराल के लोग नाराज हो गए। इसी बात को लेकर ससुराल के लोग नाराज हो गए। जिला अस्पताल में भर्ती साजिदा ने बताया कि ससुर ननके, सास साकरून और पति कुतुबुद्दीन ने जमकर पीटा। दो दिन लगातार सभी महिला की डंडे और थप्पड़ से पिटाई की। जी नहीं भरा तो पति ने बेल्ट और लकड़ी के पटरा से पीटा।

रविवार रात को महिला की हालत गंभीर होने पर सीएचसी चिरैयाटांड़ में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। महिला के मायके के लोग भी जिला अस्पताल पहुंचे हैं।

इस मामले में थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट: डॉ. डी. के. उपाध्याय

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com