Saturday , February 22 2025
भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा

‘5 बार का विधायक हूं, क्या नीचे बैठूं?’-भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा

आगरा । उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा और चौधरी बाबूलाल ने आगरा में आयोजित एक पंचायत कार्यक्रम के दौरान मंच पर कुर्सी न मिलने के कारण आयोजकों पर नाराजगी जताई और विरोध किया। कार्यक्रम में दोनों विधायकों का गुस्सा देखकर अन्य भाजपा नेता भी नाराज हो गए और मंच पर कुर्सी की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए।

यह घटना मंगलवार को पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुई। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे।

विधायक छोटेलाल वर्मा ने मंच पर कुर्सी न मिलने पर आयोजकों पर चिल्ला-चिल्लाकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा, “5 बार का विधायक हूं, क्या हम नीचे बैठेंगे?” वहीं, विधायक चौधरी बाबूलाल भी इस मुद्दे पर नाराज हो गए। उनका कहना था कि आयोजकों को कार्यक्रम की व्यवस्था का कोई सलीका नहीं था।

मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि इस पूरे विवाद का कारण मंच की सीमित जगह थी। उन्होंने यह भी बताया कि 35 से अधिक विधायक, सांसद और अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल थे, जिससे मंच छोटा पड़ गया था। इस मुद्दे का समाधान निकालने के लिए आगे मंच के सामने सोफे लगाने का निर्णय लिया गया है।

आयोजकों ने यह बताया कि मंच पर जगह की कमी के कारण कुछ विधायकों को नीचे बैठने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन उन्होंने इस पर सफाई दी कि यह केवल व्यवस्था का मुद्दा था, न कि किसी का अपमान।

यह घटना भाजपा के भीतर नाराजगी और असंतोष को भी उजागर करती है, खासकर उन विधायकों के बीच जिन्होंने पार्टी में लंबा समय बिताया है और अपनी स्थिति को लेकर आश्वस्त हैं। पार्टी के अंदर की यह राजनीति अब सार्वजनिक हो चुकी है, जिससे आगामी चुनावों में पार्टी को अंदरूनी समन्वय के मुद्दे से जूझना पड़ सकता है।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत पंचायतों के माध्यम से सर्विस डिलीवरी पर चर्चा की गई। इसमें 2047 तक विकसित भारत बनाने के उद्देश्य से पंचायत राज विभाग की भूमिका पर मंथन किया गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com