मुंबई। बॉक्स-ऑफिस पर आमिर खान की दंगल की कामयाबी का दौर जारी है। बुधवार को फिल्म ने 21 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, जिसके साथ फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा 177 करोड़ तक आ गया है।
200 करोड़ के आंकड़े को छूने के लिए फिल्म को अब 23 करोड़ की कमाई की जरुरत है और एक दिन बाकी है।
देखना होगा कि क्या गुरुवार को फिल्म ये लक्ष्य पार कर पाएगी या नहीं। सोमवार से बुधवार तक फिल्म ने हर रोज 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, इसे देखते हुए कारोबार के जानकारों की राय में, ये संभव हो सकता है।
विदेशों से हो रही कमाई को अगर इसके साथ जोड़ लें, तो फिल्म अब तक 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। अभी भी विदेशों से फिल्म के कारोबार को लेकर लगातार अच्छी खबरें आ रही हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal